भोपाल में 4 हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने निकाली रैली

 यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर भोपाल सहित प्रदेशभर में देखने को मिला, इसके चलते बैंकों का कामकाज प्रभावित रहा। इस दौरान बैंकों ने ग्राहकों को मैसेज भेजकर कहा कि हड़ताल के दौरान इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सर्विसेज चालू रहीं। बैंकों की हड़ताल से मप्र की 5 हजार शाखाओं के 40 हजार बैंक अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इससे पूरे प्रदेश में शुक्रवार को 7 करोड़ रुपए का बैंकिंग व्यवसाय प्रभावित हुआ है।


यूएफबीयू के समन्वयक वीके शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि भोपाल जिले में 1 लाख 50 हजार रुपए का कारोबार और इंदौर में सवा लाख करोड़ रुपए का बैंकिंग व्यवसाय प्रभावित रहा। भोपाल में बैंकों की 446 शाखाएं और इंदौर की 600 शाखाओं में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। उन्होंने बताया कि वेतनवृद्धि सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी शुक्रवार और शनिवार को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं। गुरुवार को इंडियन बैंक एसोसिएशन और संगठनों के बीच हुई बैठक का बेनतीजा रही थी, इसे लेकर बैंककर्मियों और अधिकारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया था। 


यूएफबीयू कोऑर्डिनेटर वीके शर्मा ने बताया कि हड़ताल के मद्देनजर आज भोपाल के एमपी नगर स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स के रीजनल आफिस के समीप लगभग 4 हजार बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी एकत्रित हुए और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी तथा प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने रैली भी निकाली। उन्होंने बताया कि भोपाल में सरकारी क्षेत्र के सभी बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी हड़ताल पर हैं।


इन शहरों में भी बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा 


इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, होशंगाबाद, रीवा, सतना, शहड़ोल सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी हड़ताल पर हैं, जिसके चलते बैंकों के कामकाज प्रभावित हुआ। इस दौरान बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।